देश - विदेश
Corona News: प्रधानमंत्री कोरोना पॉजिटिव… पीएम कार्यालय ने कहीं ये बात

नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोविड 19 चौथी लहर एक बार फिर कई देशों के लिए मुसीबतों का सबब बनी हुई है. इसी बीच इजरायल के प्रधानमंत्री नेफ्ताली बेनेट कोविड पॉजिटिवहो गए हैं. सोमवार को नेफ्ताली के मीडिया सलाहकार ने इस बात की जानकारी दी है. नेफ्ताली के कोविड पॉजिटिव होने से उनके भारत दौरे पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं.
बता दे कि नेफ्ताली बेनेट तीन अप्रैल से पांच अप्रैल तक भारत के दौरे पर आने वाले थे. अभी यह पता नहीं चल पाया है कि इस वजह से क्या उनकी यात्रा रद्द की जाएगी. वहीं पीएम की सेहत को लेकर बेनेट के कार्यालय ने एक बयान में कहा, “प्रधानमंत्री स्वस्थ महसूस कर रहे हैं और वो घर से काम जारी रखेंगे.”