बिज़नेस (Business)

Petrol- Diesel Price: आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, फटाफट चेक करें आज का रेट

नई दिल्ली। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के कारण वैश्विक स्तर पर तेल और प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बाधित होने की आशंका में इनकी कीमतों में उछाल आया है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चा तेल इसके कारण 13 वर्षाें के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुका है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।

देश में तेल विपणन करने वाली कंपनियों ने सोमवार को छठे दिन पेट्रोल और डीजल में क्रमशः 30 और 35 पैसे प्रति लीटर की बढोत्तरी की है।

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि के बाद आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 99.41 रूपये और डीजल 90.77 रूपये प्रति लीटर हो गया है। जबकि रविवार को पेट्रोल 99.11 रूपये और डीजल 90.42 रूपये प्रति लीटर था।

देश के चार बड़े महानगरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम इस प्रकार रहे:-

महानगर…………पेट्रोल……डीजल (रूपए प्रति लीटर)
दिल्ली…………..99.41……..90.77
कोलकाता ……108.85……..93.92
मुंबई …………..114.19………98.50
चेन्नई……………105.18……….95.33

Related Articles

Back to top button