बेमेतरा

Bemetara: सूबेदार को स्टार लगाकर रक्षित निरीक्षक के पद पर किया पदोन्नत

दुर्गा प्रसाद सेन@बेमेतरा. पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा में जिले के कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी विलास भोसकर संदीपान एवं पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक बेमेतरा पंकज पटेल द्वारा सूबेदार सोनू वर्मा को विभागीय पदोन्नति प्रक्रिया के तहत स्टार लगाकर रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया।

कलेक्टर एवं एसपी द्वारा पदोन्नत हुए रक्षित निरीक्षक सोनू वर्मा को शुभकामनाए देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। और उन्होने कहा की इसी उत्तरदायित्व के अनुरूप अपने दक्षता एवं निष्ठा का पूर्ण ईमानदारी से उपयोग करते हुए समाज में कानून तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।एएसपी द्वारा भी पदोन्नति प्राप्त रक्षित निरीक्षक को बधाई एवं शुभकामनाए दी.

इस दौरान स्टेनो अजय देवांगन, यातायात बेमेतरा उप निरीक्षक डी.एन. सिंह व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button