रायगढ़

Video: कोर्ट में सुनवाई के लिए पहुंचे भगवान शिव, देखिये

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ तहसील न्यायालय से एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां पर भगवान भोलेनाथ को कुछ दिन पहले नजूल भूमि पर मंदिर निर्माण को लेकर नोटिस दिया गया था और इससे  भी अजीब बात यह है कि कोर्ट में भगवान में भगवान पेश भी हो गए. 

शिव मंदिर को भेजा है नोटिस

दरअसल पूरा मामला यह है कि रायगढ़ नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 कऊहाकुंडा का है. यहां एक महिला द्वारा नजूल भूमि पर अवैध कब्जे को हटाने के लिए छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ( chhattisgarh Highcourt) में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई करते हुए उच्च न्यायालय ने रायगढ़ तहसील न्यायालय को संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. तहसील न्यायालय ने संबंधित लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया अब खास बात यह है कि इसमें एक नोटिस शिव मंदिर कऊहाकुंडा को भी भेजा गया था.

शिवमंदिर को ही ले गए court

शिव मंदिर को नोटिस मिलने के बाद कऊहाकुंडा वार्ड के स्थानीय लोगों ने अजीबोगरीब कारनामा किया और शिवलिंग को ही उखाड़ दिया जिसके बाद शिवलिंग को वे रिक्शा में लेकर तहसील न्यायालय हो गए. वहीं जब शिवलिंग को लेकर ये लोग न्यायालय पहुंचे तो तहसीलदार उद्योग की जनसुनवाई पर व्यस्त होने के कारण मामले की सुनवाई नहीं कर सके.

लिपिक त्रुटि की वजह से मंदिर को नोटिस

वहीं इस मामले में नायब तहसीलदार का कहना है कि मंदिर को नोटिस लिपिक त्रुटि की वजह से हुआ था और अन्य लोगों को दिया गया नोटिस की सुनवाई अप्रैल महीने की 13 तारीख को होगी. अब  न्यायलय की एक त्रुटि का नतीजा यह हुआ है कि लोगों ने भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग को ही कोर्ट में ले जाने की तरकीब निकाल ली. 

Related Articles

Back to top button