सरगुजा-अंबिकापुर

Ambikapur में सामने आया दर्दनाक वाकया, वाकया:अस्पताल ने नहीं दी एंबुलेंस, बेटी का शव लेकर 10 किमी पैदल चला पिता

शिव शंकर साहनी@सरगुजा। जिले के लखनपुर क्षेत्र से झकझोर देने वाली घटना सामने आई हैं.

जहां सरकारी अस्पताल में शव वाहन नही मिलने से  एक पिता 7 वर्षीय मृतक बेटी को अपने कंधे में लेकर अपने घर पहुँचा.

दरसअल सरगुजा जिले के ग्राम अमदला के रहने वाले ईश्वर दास की बेटी की तबियत दो दिनों से खराब थी. जिसके बाद परिजनो ने इलाज के लिए सुबह 6 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में भर्ती कराया गया था. जहां परिजनो ने आरोप लगाया कि नर्स के द्वारा इंजेक्शन लगाने के बाद बालिका की तबियत बिगड़ी थी. जिसके बाद बालिका के नाक से खून निकलने से मौत हो गई.

कंधे पर रखकर 10 किलोमीटर पैदल चला पिता

इधर मृतिका के पिता ने शव वाहन के लिए अस्पताल प्रबंधन से कहा तो आनाकानी (टालमटोल) करने की वजह से पिता से रहा नही गया और अस्पताल से पिता ने शव को कंधे में लेकर 10 किलोमीटर पैदल लेकर घर पहुँच गया.

सीएमचो को जांच के आदेश दिए गए

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने कहा कि एक विचलित करने वाली विडियो सामने आया है. जहां एक व्यक्ति द्वारा कंधे में शव को लेकर ले जा रहा है. जिसको संज्ञान में लिया गया है और सीएमचो को जांच के आदेश दिए गए है.वही शोकाज नोटिस जारी किया गया गया है. साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन की व्यवस्था के लिए कवायद तेज की जाएगी. जिससे इस तरह की घटना सामने दोबारा ना आ सके।

Related Articles

Back to top button