दुर्ग

TMT सरिया से लदे ट्रेलर को चुराने का मामला, 3 चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 26 लाख के करीब आंकी गई थी कीमत, आरोपी आपस में करने वाले थे बंटवारा

अनिल गुप्ता@भिलाई। होली के दिन भिलाई के ट्रांसपोर्ट नगर से टीएमटी सरिया से लदे ट्रेलर को चुराने वाले तीन चोरों को पुरानी भिलाई थाना की टीम ने गिरफ्तार् कर लिया है। पुलिस ने ट्रेलर सहित 32 टन सरिया भी जब्त किया है। जिसका बाजार मूल्य लगभग 26 लाख रुपये है। तीनो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने धारा 379,34 के तहत अपराध दर्ज कर उन्हें न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया है।

पुरानी भिलाई थाना के अनुसार 17 मार्च की रात ट्रेलर का चालक अजय चौधरी रात्रि 9.00 बजे पंजाब रोडवेज के पास टीएमटी सरिया से भरे ट्रेलर को पिंटू होटल के सामने ट्रांसपोर्ट नगर हथखोज के पास खड़ा किया था।  और होली त्यौहार होने के कारण उसे दूसरे दिन ट्रेलर लेकर जाना था। लेकिन दूसरे दिन जब वह मौके पर पहुँचा तब ट्रेलर कमांक सीजी 07 ए.एक्स.8873 में लोड टीएमटी लोहा सरिया कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके बाद प्रार्थी की शिकायत पर मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू की गई। इसके लिए एक विशेष टीम बनाई गई।

Holi के दिन लेडी गैंग का आतंक, ब्लेड से हमला कर दो युवतियों को किया घायल, गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर पता चला कि आरोपी गुरवेल सिंह गुरप्रीत सिंह एवं अमरीतपाल सिंह ने ट्रेलर की चोरी की है। पुलिस हिरासत में लेकर उनसे गहन पूछताछ किया। तब आरोपियों द्वारा अपराध करना कबूल कर लिया गया।

आरोपियों ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि सरिया से लोड ट्रेलर को उन्होंने सिमगा ग्राम में छिपाकर रखा था। और टीएमटी छड़ का बंटवारा करने वाले थे।

Related Articles

Back to top button