छत्तीसगढ़

Ambikapur: हुंकार रैली निकालकर महाविद्यालय के छात्रों ने सरगुजा विश्वविद्यालय का किया घेराव, कुलपति के नाम सौंपा ज्ञापन

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। जिले में छात्र हुंकार रैली निकालकर महाविद्यालय के छात्रों ने सरगुजा विश्वविद्यालय का घेराव किया। दरअसल विश्वविद्यालय के छात्रों की मांग है कि वार्षिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया जाये।

कोरोना काल की वजह से ज्यादातर ऑफलाइन क्लासेस का संचालन हुआ था। ऐसे में नेटवर्क समस्या होने की वजह से कई छात्राएं ऑनलाइन क्लास अटेंड करने से वंचित रह गए थे। इस समस्या को लेकर विश्वविद्यालय के छात्रों ने छात्र हूंकार रैली निकालकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा।

साथ ही वार्षिक परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से संचालित किए जाने की मांग की। वही छात्रों का कहना है कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आने वाले दिनों में छात्र उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

Related Articles

Back to top button