खेल

Shane Warne Death: दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर शेन वॉर्न का निधन, 52 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और महान स्पिनर शेन वार्न का शुक्रवार को 52 वर्ष की आयु में एक दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वॉर्न थाईलैंड के एक विला में थे और उन्हें वहां बेसुध पाया गया. 

महान स्पिनर शेन वॉर्न ने 1993 के एशेज के दौरान मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को जिस गेंद पर बोल्ड किया था, उसे क्रिकेट इतिहास की सर्वश्रेष्ठ गेंद कही जाती है. उस गेंद ने वॉर्न की जिंदगी बदल कर रख दी थी.

वॉर्न ने कलाई की जादूगरी से अपने समय के लगभग सभी दिग्गजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया. वॉर्न ने अपने 145 मैचों के टेस्ट करियर में 708 विकेट चटकाए, जो मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) के बाद टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक है.


रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर दी थी प्रतिक्रिया

दुनिया के महान स्पिनर शेन वॉर्न ने हाल ही में रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को लकर अपनी प्रतिक्रिया भी जताई थी. शेन वॉर्न ने यूक्रेन के पक्ष में संदेश लिखा और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह से गलत बताया. वॉर्न ने ट्वीट कर यूक्रेन का समर्थन किया और रूस की कार्रवाई को पूरी तरह गलत, अकारण और अनुचित बताया था.

Related Articles

Back to top button