छत्तीसगढ़

CG: पत्रकार से मारपीट का मामला, घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने बीजेपी नेता को किया गिरफ्तार

रायपुर। पाटन क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एवं बीजेपी नेता मोरध्वज साहू पर पत्रकार से मारपीट का आरोप लगा  है। पत्रकार धीरेंद्र गोस्वामी ने अमलेश्वर थाना में मामला दर्ज कराया। जिसके बाद बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार देर रात 11.30 बजे के आसपास की है। अमलेश्वर स्थित वुडलैंड कॉलोनी में कुछ लोगों के बीच विवाद हो गया था।  धीरेंद्र गिरी गोस्वामी एक टीवी चैनल का पत्रकार है। सूचना मिलने पर धीरेंद्र वहां पहुंचा था। धीरेंद्र ने उन लोगों को शांत कराने की कोशिश की तो वह लोग अपना झगड़ा छोड़कर धीरेंद्र से भिड़ गए। विवाद बढ़ने पर उन लोगों ने धीरेंद्र को बुरी तरह पीटा। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

मोरध्वज साहू ने एकतरफा कार्रवाई का आरोप

धीरेंद्र का आरोप है कि भाजपा नेता व जिला पंचायत सदस्य मोरध्वज साहू व उसके लोगों ने मारपीट किया है। वहीं मोरध्वज साहू ने आरोप लगाया है कि उसके साथ भी मारपीट की गई है, लेकिन पुलिस उसकी शिकायत दर्ज नहीं की। वहीं पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button