दुर्ग

Accident: दो अलग-अलग सड़क हादसों में 3 लोगों की मौत, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल, 2 की हालत गंभीर

अनिल गुप्ता@भिलाई। शहर में आज तड़के सुबह दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर पुलिस ने वाहन चालकों के विरुद्ध जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।

पद्दानाभपुर फ्लाईओवर पर हादसा

पहली घटना देर रात 2 बजे के करीब की है। जो पद्दानभपुर फ्लाईओवर पर हुआ है। जहां स्कार्पियों और दो मोटरसाइकिल के बीच जबरदस्त भिड़ंत में 1 युवक की मौत हो गई। जबकि 3 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। जिसमें 2 की हालत गंभीर बताई जा रही है। दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि हादसे के बाद मोटरसाइकिल सवार ओवरब्रिज से छिटक कर नीचे गिर पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।

डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां-बेटे की मौत

दूसरी घटना सुबह 7.30 बजे डबरापारा में डंपर की चपेट में आने से स्कूटी सवार मां बेटे की मौत हो गई। हादसे के बाद काफी देर तक जाम की स्थिति रही। खुर्सीपार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शवों को मरच्यूरी भिजवा दिया है। मृतकों की पहचान पुरैना निवासी शशि मिश्रा (50) व अश्विनी मिश्रा (30) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार पुरैना निवासी अश्विनी मिश्रा अपनी मां शशि मिश्रा के साथ आज सुबह घर से निकला। डबरा पारा चौक पर व ट्रांसपोर्ट नगर रोड की ओर मुड़ा। इस दौरान सामने से आ रही डंपर क्रमांक CG12 C 0817 ने उसकी स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मां बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।

Related Articles

Back to top button