Uncategorized

Ukraine के खारकीव में रूस ने किया बड़ा मिसाइल अटैक, अस्पताल तबाह, कीव में भी धमाका

नई दिल्ली। रूस ने यूक्रेन के खारकीव में फिर हमला किया. इस हमले में अस्पताल भी चपेट में आ गया. इस हमले में कई लोगों के मारे जाने और घायल होने की भी खबर आ रही है. उधर, यूक्रेन की राजधानी कीव में भी धमाका हुआ है.

खारकीव में रूसी एयरस्ट्राइक के बाद कर्फ्यू लगाया गया है. खारकीव में रूस के हमले लगातार जारी हैं. कर्फ्यू शाम 4 बजे से सुबह 6 बजे तक जारी रहेगा. लोगों के सड़क पर निकलने और कार का इस्तेमाल करने पर रोक लगाई गई है. नागरिकों से सावधान रहने आर अलार्म बजने पर शेल्टर में जाने के लिए कहा गया है.

खारकीव में भारतीय छात्र की मौत

इससे पहले मंगलवार को खारकीव में रूसी हमले में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई. भारतीय छात्र नवीन कर्नाटक का रहने वाला था. वह खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था.

खारकीव यूक्रेन का दूसरा बड़ा शहर

खारकीव यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर है. 1654 में स्थापित खारकीव, यूक्रेन का पहला शहर है जहां सोवियत सत्ता की घोषणा की गई और सोवियत सरकार का गठन हुआ. दिसंबर 1919 से जनवरी 1934 तक, खारकीव यूक्रेनी सोवियत समाजवादी गणराज्य की पहली राजधानी थी, जिसके बाद राजधानी बदलकर कीव में स्थानांतरित हो गई.

वर्तमान में खारकीव यूक्रेन का एक प्रमुख सांस्कृतिक, वैज्ञानिक और शैक्षिक, परिवहन और औद्योगिक केंद्र है, जिसमें 6 संग्रहालय, 7 थिएटर और 80 पुस्तकालय हैं.

Related Articles

Back to top button