Sarguja पुलिस की पहल, महिलाओं और बच्चियों को अभियान हिम्मत के तहत दी जा रही सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग, राजमोहनी महाविद्यालय से कार्यक्रम की शुरूआत

शिव शंकर साहनी @अंबिकापुर। महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सरगुजा पुलिस ने एक अच्छी पहल की शुरुआत की है। महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ लगातार बढ़ते अपराध को देखते हुए पुलिस अब महिलाओं और बच्चियों को अभियान हिम्मत के तहत सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देने जा रही है।
सरगुजा पुलिस ने हिम्मत कार्यक्रम की शुरुआत राजमोहनी शासकीय कन्या महाविद्यालय से की है। इस कार्यक्रम के तहत महिलाओं और बच्चियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जाएगी। हिम्मत कार्यक्रम के तहत पुलिस के कमांडो गर्ल्स कॉलेज की छात्राओं को ट्रेनिंग देंगे। इस अभियान के संबंध में एसपी अमित तुकाराम कंबाले ने बताया कि पुलिस महिला संबंधित अपराधों को लेकर काफी गंभीर हैं. ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके इसलिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है।
गौरतलब है कि कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर काफी संख्या में कन्या महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित रही। आपको बता दें कि सरगुजा जिला आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। जंगल और पहाड़ों से घिर इस जिले में अक्सर महिलाओं से संबंधित अपराध सामने आते रहते हैं. पुलिस भी लगातार इन पर नजर बनाए हुए हैं. महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए पुलिस विभाग की इस पहल की सभी सराहना करते नजर आए।