Congress की बैठक हुई खत्म, CM ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा- भाजपा को केवल 2-4 उद्योगपतियों की बात समझ आती है

रायपुर। कांग्रेस की बैठक खत्म हो चुकी है। सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि सभी जिलाध्यक्षों के साथ बैठक हुई। सभी संगठन और जिले के चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी है।
CM ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा को समझ ही नहीं आता। केवल 2-4 उद्योगपतियों की बात समझ आती है। गांव के ग्रामीणों की बात समझ नही आती है। हम लगातार वेल्यू एडिशन कर रहे हैं। कई तरह के चावल, कोदो कुटकी सहित कई प्रोसेसिंग यूनिट भी लगाया है।
CM ने आज 2 एमओयू को लेकर कहा- गोबर से बिजली बनाने वाली यूनिट की सप्लाई को लेकर एमओयू हुआ है। फल सब्जी ज़्यादा दिन तक रिज़र्व रहे उसको लेकर भी एमओयू किया गया है। यही चीजें हैं जो भाजपा को समझ नहीं आ रही है।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी की आज हुई बैठक में पार्टी नेताओं ने संगठन चुनाव एक अप्रैल से कराने का निर्णय लिया है। चुनाव के लिए पार्टी के नेताओं ने संगठन चुनाव एक अप्रैल से कराने का फैसला किया है। चुनाव के लिए एक से 15 अप्रैल तक जिलों से जारी होगी। प्रारंभिक सदस्यों की सूची। 16 से 31 मई तक बीसीसी (ब्लॉक)पदाधिकारियों का चुनाव होगा।
इसके बाद एक जून से 20 जुलाई तक जिला कांग्रेस कमेटियों का चुनाव संपन्न कराया जाएगा। फिर 10 जुलाई से 20 अगस्त तक पीसीसी जनरल बॉडी का चुनाव होगा। और फिर होगा 21 अगस्त से 20 सितम्बर तक होगा प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव। फिर सितम्बर-अक्टूबर महीने में एआईसीसी के कांग्रेस कार्यकारिणी का चुनाव होगा।