देश - विदेश

Pre-Board पेपर के दौरान छात्रा के पास मिला चीट, स्कूल की छात्राओं के सामने पिता ने डांटा, बेटी ने उठाया खौफनाक कदम

उदयपुर। स्कूल की छात्राओं के सामने एक शख्स ने अपनी बेटी को डांट दिया. जिसके बाद उसने घर पर आकर जहरीला पदार्थ खा लिया. अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी की मौत हो गई. यह पूरा मामला उदयपुर जिले के फलासिया के बिछीवाड़ा का है.

जानकारी के मुताबिक 13 वर्षीय बच्ची सीनियर स्कूल बिछीवाड़ा में 8वीं क्लास की छात्रा है. मौत की सूचना पुलिस दी गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Bilaspur पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत, शहर के मेयर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद

इलाज के दौरान मौत

22 फरवरी 2022 को उसका हिंदी का प्री- बोर्ड का पेपर था. उस दौरान उसके पास एक पर्ची पाई गई थी. जिसके बाद उसके पिता हेमराज जो उसी स्कूल में लाइब्रेरियन हैं, उन्होंने सबके सामने उसे डांट लगाई. इससे आहत होकर उसने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया था और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

पुलिस का कहना है कि उन्हें पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं स्कूल में पढ़ने वाली छात्राओं का कहना है कि डांट के साथ उसके पिता ने उसे जोरदार थप्पड़ मारा था. बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

Related Articles

Back to top button