बिलासपुर

Bilaspur पहुंचते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भव्य स्वागत, शहर के मेयर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बिलासपुर पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के स्वागत के लिए शहर के मेयर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद हैं।

सीएम एयरपोर्ट से रायपुर,बिलासपुर फ्लाईओवर के लोकार्पण कार्यक्रम के लिए रवाना हुए। 313 करोड़ के 388 विकास कार्यों का आज लोकार्पण होगा। मुख्यमंत्री के अभिभाषण कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में रखा गया है। वहीं तारामंडल के लोकार्पण के दौरान भी स्कूली बच्चों से भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री तकरीबन 1 साल बाद बिलासपुर प्रवास पर है।  लिहाजा उनके भव्य स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है। सड़कों पर जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए गए हैं। साथ ही विकास कार्यों के कार्यक्रम स्थल को भी खूब सजाया गया है।

Related Articles

Back to top button