छत्तीसगढ़

CG: दिल्ली कूच की तैयारी में नवा रायपुर के प्रभावित किसान, सोनिया-राहुल गांधी से करेंगे मुलाकात, किसान नेता राकेश टिकैत को रायपुर आने का देंगे न्यौता

रायपुर। राजधानी के आंदोलनरत किसान दिल्ली कूच की तैयारी में हैं। बताया जा रहा है कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इसी माह 23-24 तारीख को दिल्ली रवाना होगा। किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इसी माह 23-24 तारीख को दिल्ली रवाना होगा। नवा रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल इसी माह 23-24 तारीख को दिल्ली रवाना होगा। वहां पर अपनी मांगों के संबंध में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात करेंगे। किसान नेता राकेश टिकैत से भी मुलाकात कर रायपुर आने आमंत्रण देंगे। किसानों ने टिकैत को रायपुर बुलाने फोन पर की चर्चा नवा रायपुर प्रभावित किसानों का आंदोलन पिछले 49 दिन से लगातार चल रहा है।

27 गांवों में रविवार को निकाली जाएगी बाइक रैली

अपने आंदोलन के लिए सभी गांव के लोगों का समर्थन जुटाने रविवार को बाइक रैली निकालेंगे। नवा रायपुर प्रभावित किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपन चंद्राकर ने बताया कि रविवार को दोपहर इसे लेकर गांव के युवाओं और किसानों को एकजुट करने का प्रयास होगा। अब तक सरकार की ओर से उनकी मांगों को नहीं मानने को लेकर किसानों में नाराजगी है। राज्य सरकार के मंत्री स्तरीय समिति के साथ किसानों की तीन बैठकें हो गई हैं, लेकिन अभी तक कई मांगों पर सहमति नहीं बन पाई है।

ये हैं किसानों की मांग

आंदोलनरत किसानों की मांग है कि नवा रायपुर में पुनर्वास योजना के तहत अर्जित भूमि के अनुपात में उद्यानिकी, आवासीय और व्यवसायिक भूखंड किसानों को मुफ्त दिए जाएं.

भू-अर्जन कानून के तहत जिन किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, उन्हें बाजार मूल्य का चार गुना मुआवजा मिले.

किसानों की मांग है कि पुनर्वास योजना के तहत सभी लोगों को 1200 वर्गफीट प्लॉट दिया जाए.

साथ ही जमीन खरीदने और बेचने पर लगी रोक भी हटाई जाए.

Related Articles

Back to top button