Raipur: शराब न चढ़ने के बयान पर CM ने कहा- मैं तो शराब पीता नहीं, तो इसका अनुभव नहीं…. नेताम जी पीकर बता रहे होंगे

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उत्तर प्रदेश और पंजाब में चुनाव प्रचार के बाद बुधवार रात रायपुर लौटे. इस दौरान उन्होंने रायपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों के जवाब दिये. राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम के छत्तीसगढ़ की शराब न चढ़ने के बयान पर भूपेश बघेल ने कहा कि मैं तो शराब पीता नहीं, तो मुझे इसका अनुभव नहीं है. नेताम जी पीकर बता रहे होंगे तो मुझे नहीं पता.
चुनावी मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि एक बात तो तय है कि भारतीय जनता पार्टी सभी राज्यों में हारने वाली है. पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव से ये बातें साफ हो चुकी हैं कि बीजेपी का सूपड़ा साफ होने वाला है.
नवा रायपुर में चल रहे किसान आंदोलन पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों की जो वाजिब मांगे हैं, उन्हें मानने में हमें कोई आपत्ति नहीं.
कृषि विश्वविद्यालय में शिक्षकों और छात्रों की स्थानीय कुलपति की मांग को सीएम ने जायज ठहराते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. जब राज्य में इतने प्रतिभावान लोग हैं तो उन्हें कुलपति क्यों नहीं बनाया जा रहा है? राजयपाल को इस मामले को देखना चाहिए.