जिले

Pendra: 26 जनवरी को मंत्री के हाथों पेट्रोल पंप का हुआ था शुभारंभ, अब खाद्य विभाग की टीम ने किया सील, जानिए क्या है पूरा मामला

बिपत सारथी@पेंड्रा। जिले में 26 जनवरी को प्रदेश के राजस्व मंत्री और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों शुभारंभ किए गए पेट्रोल पंप को जिले के खाद्य विभाग की टीम ने सील कर दिया।

दरअसल पेंड्रा के नया बस स्टैंड के पास स्थित काव्य फ्यूल पंप के पास खाद्य विभाग का लाइसेंस नहीं होने के कारण विभाग ने यह कार्यवाही करना बताया है। जिसने विधिवत तरीके से विभाग से लाइसेंस नहीं लिया था और इसी शिकायत के आधार पर जिले के खाद्य विभाग और अन्य अधिकारियों की टीम ने यह संयुक्त कार्यवाही की।

इस पेट्रोल पंप का उद्घाटन 26 जनवरी को यहां पहुंचे प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल के हाथों हुआ था और अब खाद्य विभाग के द्वारा कार्यवाही किए जाने से कई प्रकार की चर्चाएं शुरू हो गई है।

Related Articles

Back to top button