छत्तीसगढ़

Raipur: निजी स्कूलों में यूनिफॉर्म की अनिवार्यता खत्म, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने आदेश किया रद्द, बीजेपी बोली- खास वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश

रायपुर। प्रदेश के सभी निजी स्कूलो में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने यूनिफॉर्म की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था। इस आदेश के बाद सियासी बवाल खड़ा हो गया। बीजेपी ने इस मुद्दे को हिजाब विवाद से जोड़ दिया। बीजेपी  नेता गौरी शंकर श्रीवास ने कहा कि जब देश में हिजाब पर बहस छिड़ी है। ऐसे में यहां प्रशासनिक दबाव डालकर तुष्टीकरण के लिए राजनीति की जा रही है। जानबूझकर प्राइवेट स्कूलों से इस प्रकार का सर्कुलर जारी करवाया जा रहा है, स्कूल में यूनिफॉर्म से अनुशासन आता है। ये खास वर्ग को फायदा पहुंचाने की कोशिश है।

स्कूल एसोसिएशन ने ये कहते हुए आदेश लिया वापस

इस मामले के विवादित होते ही स्कूल एसोसिएशन ने नए आदेश में कहा कि स्कूलों का अनुशासन उसके यूनिफार्म से बंधा होता है। पालकों के निवेदन उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए 2 महीने के लिए यूनिफार्म की बाध्यता को समाप्त किया गया था।

पैरेंट्स की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर यूनिफॉर्म में छूट दी गई। अनिवार्यता को खत्म करने का आदेश जारी किया गया, मगर इस आदेश को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है, इसलिए ये आदेश वापस लिया जाता है।

Related Articles

Back to top button