बीजापुर
Bijapur: अपहृत सब इंजीनियर और राज मिस्त्री को नक्सलियों ने किया रिहा, पत्नी और बच्ची की अपील लाई रंग, पहुंचने वाले बेदरे थाने
दंतेश्वर कुमार@बीजापुर। जिले में माओवादियों द्वारा बेदरे से अपहृत सब इंजीनियर और राज मिस्त्री को रिहा किया गया है। 5 दिन पहले सब इंजीनियर अशोक पवार और राज मिस्त्री आनंद यादव का माओवादियों ने पुल निर्माण स्थल से अगवहा किया था । पिछले 5 दिनों से सब इंजीनियर अशोक पवार का परिवार रिहाई के लिए जंगलों की छान खाक रहा था। पत्नी और बच्ची की अपील रंग लायी। दोनों माओवादियों के चंगुल से छूटे दोनों अपहृत बेदरे थाने पहुंचने वाले हैं। SP कमलोचन कश्यप ने पुष्टि की है।