Durg: शराबी का हाई वोल्टेज ड्रामा, घर वालों ने डांटकर भगाया तो पानी की टंकी पर चढ़ा, कहा- आत्महत्या कर लूंगा, बातों में उलझाकर पुलिस ने उतरवाया नीचे
दुर्ग। आदतन शराबी गांव में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। कहने लगा कि आत्महत्या कर लूंगा। इसके बाद वह टंकी में ऊपर चढ़कर लेट गया। इस दौरान डायल 112 को मामले की जानकारी मिली। 112 के सिपाही तरुण कुमार बिना देरी किए शराबी को अपनी बातों में उलझाया। उसके बाद उसे नीचे उतारा गया है। पूरा मामला जामुल थाना अंतर्गत खेदामरा गांव का है।
घरवालों ने डांटकर भगाया
जानकारी के मुताबिक 35 वर्षीय टीकम ठाकुर आदतन शराबी है। 11 फरवरी को भी वह शराब पीकर घर गया था। इससे घर वालों ने उसे डांटकर भगा दिया। गुस्से में आकर टीकम गांव में बनी पानी की टंकी के ऊपर चढ़ गया और आत्महत्या की कोशिश करने लगा। कहने लगा कि आत्महत्या कर लूंगा। इसके बाद वह टंकी में ऊपर चढ़कर लेट गया। घटना का वीडियो अब सामने आया है।
पुलिस ने आश्वासन देकर नीचे उतारा
टीकम कह रहा था कि उसकी पत्नी और दो छोटी-छोटी बच्चियां है। उसका बंटवारा कर दें तो वह उन्हें पाल सके। इस पर तरुण ने उसका बंटवारा करवाने का आश्वासन दिया। कई घंटे की मशक्कत के बाद सिपाही ने टीकम को विश्वास में लिया और उसे टंकी के ऊपर से नीचे लेकर आया।