बिलासपुर

Bilaspur: दुकान की तीसरी मंजिल में लगी भीषण आग, फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पाया काबू, बंगल में चल रहा था वेल्डिंग का काम

बिलासपुर। शहर के अकबर गद्दी मेकर की दुकान की तीसरी मंजिल में दोपहर तीन बजे अचानक आग लग गई. आग लगने की वजह से दुकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया. बताया जा रहा है कि बगल की दुकान के बाहर वॉल पर लोहे का एंगल लगाया जा रहा है. उसी में वेल्डिंग का काम चल रहा था. शायद वेल्डिंग का कोई टुकड़ा उनकी दुकान पर जा गिरा होगा और इससे ही आग लग गई होगी.

National: पूर्व गवर्नर रघुराम राजन को लेकर मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने कहा- नहीं मानता अर्थशास्त्र का विशेषज्ञ, पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की आलोचना करते हुए कही ये बात

स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड और दुकान मालिक को आग लगने की सूचना दी. सूचना पर दुकान मालिक और फायर ब्रिगेड की दमकल टीम मौके पर पहुंची. दुकान का दरवाजा खोलकर ऊपर जाकर फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया. गद्दी दुकान का कुछ वेस्टेज माल तीसरी मंजिल की शेड के नीचे रखा था. उसी में आग लगी थी. दुकान बिलासपुर के पुराना बस स्टैंड पर स्थित है.

Related Articles

Back to top button