क्राईम

Jaspur: 12 साल की बच्ची से गैंगरेप, चचेरे भाई ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर लूटी अस्मत, तलाश में जुटी पुलिस

जशपुर। जिले में चचेरे भाई ने अपने 2 दोस्तों के साथ मिलकर 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप किया। घटना के बाद से ही तीनों आरोपी फरार हैं। मामला पत्थलगांव थाना क्षेत्र के बूढ़ाडांड गांव का है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की शाम फोन पर बहाना बनाकर चचेरे भाई ने लड़की को बुलाया। फिर उसे सुनसान जगह पर लेकर गया। जहां पहले से उसके 2 दोस्त मौजूद थे। जहां तीनों ने उसके साथ घिनौने अपराध को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी उसे वहीं छोड़कर भाग गए थे। जिसके बाद देर शाम लड़की किसी तरह से घर पहुंची। अपने साथ घटित घटना की जानकारी परिजनों को दी। इसके बाद परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है। शनिवार को पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है।

Jaspur: 12 साल की बच्ची से गैंगरेप, चचेरे भाई ने 2 दोस्तों के साथ मिलकर लूटी अस्मत, तलाश में जुटी पुलिस

परिजनों की शिकायत के आधार पर ही तीनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। गिरफ्तारी के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें रवाना की गई हैं। पीड़िता से भी बयान लेने की कोशिश की जा रही है। घटना की वजह से पीड़िता पैनिक हो गई है। कुछ भी कहने से घबरा रही है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपियों ने पीड़िता से मारपीट की धमकी भी दी है।

Related Articles

Back to top button