बिलासपुर

Bilaspur: 73 वर्षीय वृद्ध महिला का मिला शव, घर के कमरे में क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली लाश, शव 2 से 3 दिन पुरानी, जांच में जुटी पुलिस

कोटा। जिले के रतनपुर के भैरव बाबा मंदिर के पास एक 73 वर्षीय वृद्ध महिला जाम बाई की लाश मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। घटना शुक्रवार की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार भैरव बाबा मंदिर के पास मृतका जाम बाई का शव क्षतिग्रस्त अवस्था में घर के कमरे में मिली। शव 2 से 3 दिन पुरानी है। महिला के पेट पर चोट के निशान भी मिले हैं। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस आशंका जता रही है कि महिला की मौत के बाद जीव—जंतुओं ने शव को नोच दिया है। हालांकि इस मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी। फिलहाल पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए मृतिका के शव को परिवार वालों को सौंप दिया है।

Related Articles

Back to top button