Gariyaband: अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, पति ही निकला अपनी पत्नि का हत्यारा, आरोपी पति को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
परमेश्वर राजपूत@गरियाबंद। हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली हैं। मामलें में आरोपी द्वारा अपनी पत्नि की हत्या की बात को छिपाते हुऐ परिजनों को उसका सड़क दुर्घटना में घायल होना बताया। तब परिजनों द्वारा इलाज के लिये रेखा कंसारी को जिला अस्पताल महासमुंद में लेकर गये थे। जहां डॉक्टर द्वारा चेक करने पर उक्त मृतिका को मृत होना पाया गया। जिसकी सूचना पर कोतवाली थाना महासमुंद में मर्ग कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया था।
बाद में बिना नम्बरी मर्ग डायरी थाना फिंगेश्वर को प्राप्त होने पर मामले को जांच में लिया। प्रकरण में जांच दौरान व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मृतिका रेखा कंसारी की मृत्यु सड़क दुर्घटना में ना होकर किसी ठोस वस्तु से सिर पर वार करने की बात सामने आई है। गांव के लोगों से पूछताछ करने पर मृतिका के पति जवाहर लाल कंसारी को संदेह में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया। जिसने अपनी पत्नि मृतिका रेखा कंसारी की हत्या करना स्वीकार किया।
आरोपी से कड़ाई से पूछताछ कर आरोपी का मेमोरेंडम कथन लिया गया। जिसमें आरोपी ने बताया की वह पिछले 15 वर्षों से नशा के आदी था। जो गांव के लोगों से नशे के लिये पैसे उधारी लिया था। जिसे नहीं चुका पाने पर अपनी पत्नि की हत्या कर घर व जमीन को बेचकर उधारी पैसे को चुकाने की योजना बनाकर सागौन की लकड़ी से सिर में प्राण घातक वार कर हत्या करना स्वीकार किया है। जिस पर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।