कांकेर (उत्तर बस्तर)

Kanker: शादी समारोह में जब हुई भालुओं के झुंड की एंट्री….जानिए फिर क्या हुआ वहां….

कांकेर। शादी समारोह में 5 भालुओं का झुण्ड घूस गया. जिसके बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. हालांकि भालुओं ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया। खाना खाकर वहां से निकल गए.

जानकारी के मुताबिक कांकेर के हल्बा गांव में शादी समारोह चल रहा था. शादी समारोह में सभी लोगों ने खाना खाने के बाद दोना-पत्तल बाड़ी में फेंक दिया. बचा हुआ खाना भी बाड़ी में फेंक दिया गया. बाड़ी में भरपूर मात्रा में खाना देख 5 भालुओं का झुण्ड आ धमका.

देर रात भालुओं को देख शादी समारोह में आये लोगों के होश उड़ गए. कुछ लोगों ने भालुओं का वीडियो भी बनाया. भालुओं का झुण्ड काफी देर तक बाड़ी में विचरण करता रहा.

Related Articles

Back to top button