बिलासपुर
CG: हेड कांस्टेबल के नंबर से IG और DIG को भेजा गया अश्लील वीडियो, वॉट्सऐप ग्रुप तक भी पहुंचा, साइबर सेल की टीम जांच में जुटी

बिलासपुर। CRPF के IG और DIG सहित अधिकारियों के वॉट्सऐप ग्रुप में अश्लील वीडियो वायरल का मामला सामने आया है। जिस ग्रुप में वीडियो भेजा गया था, उसमें पुलिस परिवार के सदस्य भी हैं। वीडियो देखकर हड़कंप मच गया। जिसके मोबाइल से यह भेजा गया है उसका नाम रामकुमार यादव है जो कि सीआरपीएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर पदस्थ है। वह बीजापुर से ट्रेनिंग के लिए बिलासपुर आया है।
पूछताछ में पता चला है कि उसके मोबाइल से सिम चोरी कर ली गई है। इसके बाद उसी नंबर से वीडियो वायरल किया गया है। अब इस मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने चोरी व आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की है। साइबर सेल की तकनीकी जांच के बाद सिम चोरी करने वाले की पहचान कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।