छत्तीसगढ़

Panchayat Election: 25 मतदान केंद्रों में 83 प्रतिशत मतदान, 4 सरपंच और 17 पंचों का हुआ चुनाव, मतदाताओं में दिखा गजब का उत्साह

बिपत सारथी@गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। जिले में पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह देखा गया। मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाता अपने मतों का उपयोग करने पहुंचे। जहां प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान कराने में अहम भूमिका निभाई। साथ ही मतदान केंद्रों में तैनात अधिकारी कर्मचारियों ने भी कोरोना गाइडलाइन नियमों का पालन कराते हुए शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने में योगदान दिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 25 मतदान केंद्रों में 83 प्रतिशत मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हुआ। इस तरह जिले में 20 ग्राम पंचायतों में 21 पदों पर मतदान की प्रक्रिया पूर्ण हुई।

आपको बता दें कि इन मतदान केंद्रों पर 4 सरपंच और 17 पंचों का चुनाव हुआ है। वही मतदान पूर्ण होने के बाद मतगणना की प्रक्रिया पूरी की गई।

Related Articles

Back to top button