Chhattisgarh के मुख्यमंत्री के खिलाफ नोएडा थाने में मुकदमा दर्ज, डोर-टू-डोर प्रचार के दौरान कोविड नियमों का पालन नहीं करने का मामला

नोएडा/ रायपुर। कोविड नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के खिलाफ नोएडा के थाना सेक्टर-113 में मुकदमा दर्ज किया गया है. सीएम के साथ अन्य लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. जिसमें कहा गया है कि मुख्यमंत्री बघेल और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डोर टू डोर प्रचार के दौरान कोविड-19 का सही तरीके से पालन नहीं किया.
नोएडा विधानसभा की प्रत्याशी के लिए कर रहे थे प्रचार
रविवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कांग्रेस पार्टी की नोएडा विधानसभा की प्रत्याशी पंखुड़ी पाठक के लिए प्रचार कर रहे थे. इस दौरान वह डोर टू डोर कैंपेन कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे थे. यहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर टू डोर कैंपेन भी किया.
सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कई नियमों को तोड़ा गया. इसलिए हुई कार्रवाई
पुलिस ने भूपेश बघेल के खिलाफ कोविड-19 नियमों के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस की ओर से कहा गया है कि प्रचार के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के साथ कई नियमों को तोड़ा गया. जिसकी वजह से यह कार्रवाई की गई है.