Covid-19: कलेक्ट्रेट में कोरोना विस्फोट, 19 अधिकारी-कर्मचारी मिले संक्रमित, जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम मिल चुके हैं पॉजिटिव, इधर नवोदय विद्यालय के 1 छात्र के अलावा स्टाफ के 12 संक्रमित

कोरबा। जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। अब कलेक्ट्रेट में कोरोना विस्फोट हुआ है। कलेक्ट्रेट के 19 अधिकारी-कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिले हैं। बता दें कि इससे पहले बता दें कि यहां पहले ही जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम संक्रमित पाए गए थे।
वहीं सलोरा स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में एक छात्रा के अलावा स्टाफ के 12 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं। विद्यालय में पहले भी केस मिल चुके हैं।
बता दें कि कोरबा में शुक्रवार को 268 नए मरीज मिले थे। इनको मिलाकर कोरबा में संक्रमितों की संख्या 695 हो गई है।
28 जिलों तक फैला संक्रमण
प्रदेश के तीन जिले 3 दिन पहले तक कोरोना के जद से बाहर थे। लेकिन अब छत्तीसगढ़ के सभी 28 जिलों में संक्रमण ने अपने पैर पसार लिए है। शुक्रवार को केवल नारायणपुर में कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है। 9 जिलों में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी का आंकड़ा पार कर गई है। रायपुर में तो यह 16 प्रतिशत से अधिक है।