छत्तीसगढ़

Chhattisgarh: अपने परिवारों से नहीं मिल सकेंगे जेलों में बंद कैदी, कोरोना के खतरे के बीच जेल डीजी ने जारी किया आदेश

रायपुर। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के देखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. जेलों में बंद कैदियों को फिलहाल उनके परिवारों से नहीं मिलने दिया जाएगा. जेल डीजी संजय पिल्लई ने प्रदेश की सभी जेलों को तत्काल आदेश जारी कर दिया है।

प्रदेश सरकार ने प्रदेश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच बड़ा फैसला लेते हुए प्रदेश की जेलों में बंदियों से मुलाकात पर बंदिश लगा दी है। जेल डीजी संजय पिल्लई ने प्रदेश की सभी जेलों को तत्काल आदेश जारी कर दिया है। अति आवश्यक होने पर सिर्फ न्यायालयीन कार्य के लिए अधिकृत वकील को प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मिलने की अनुमति दी गई है। अब बंदियों के परिजन कारागार में कैद बंदियों से मुलाकात नहीं कर सकेंगे। इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.

Related Articles

Back to top button