रायपुर
Raipur: राजधानी में अपराधियों के हौसले बुलंद, युवक की हत्या, दो दिन पहले का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। राजधानी के डीडी नगर थानाक्षेत्र में देर रात युवक की हत्या कर दी गई। वारदात दो दिन पहले की है। डीडीनगर थाना प्रभारी के मुताबिक डंगनिया मोड़ के आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया।
25 वर्षीय युवक गुलशव यादव की हत्या की गई। घटना के दो दिन बाद सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के आधार पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच की जा रही है।