सुकमा
Sukma: नए साल के पहले दिन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 9 महिला नक्सलियों समेत 44 माओवादियों ने किया सरेंडर, एसपी के समक्ष आत्मसमर्पण

सुकमा। नए साल के पहले दिन सुकमा पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है। 9 महिला नक्सलियों समेत 44 नक्सलियों का आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों में 2 लाख का इनामी प्लाटून मेंबर भी शामिल है। नक्सलियों ने ये आत्मसमर्पण सुकमा एसपी सुनील शर्मा के समक्ष गांव में ही किया।
इस कार्यक्रम की सफलता की खुशी में पुलिस ने आत्मसमर्पितों समेत ग्रामीणों को भोजन भी कराया। करीगुंडम कैम्प लगने के बाद ये पहली कामयाबी मिली है।