Raipur: कालीचरण महाराज का नया साल अब कटेगा जेल में, कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेजा, 13 जनवरी को सुनवाई

रायपुर। महात्मा गांधी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वाले कालीचरण का नया साल अब जेल में कटेगा। महाराज को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। अब 13 जनवरी तक कालीचरण जेल में रहेगे। प्रथम श्रेणी न्यायिक मजिस्ट्रेट चेतना ठाकुर की अदालत में दो घंटे की सुनवाई के बाद यह फैसला सुनाया। इधर कालीचरण महाराज के वकीलों ने जमानत के लिए अर्जी लगाई है, जिस पर 13 जनवरी को सुनवाई होगी। फिलहाल कालीचरण को कोर्ट में पेश करने के दौरान बड़ी संख्या उसके समर्थक कोर्ट परिसर में पहुंचे गए थे।
Ambikapur: नए साल के जश्न पर पहरा, जाने से पहले पढ़ लें नियम
मध्य प्रदेश के खजुराहो से हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि पुलिस ने गुरुवार की सुबह मध्य प्रदेश के खजुराहो से कालीचरण को गिरफ्तार किया था और देर शाम रायपुर कोर्ट में पेश किया था। एक घंटे की सुनवाई के बाद कालीचरण महाराज को दो दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। कालीचरण से पूछताछ के बाद पुलिस ने शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया। पुलिस मंदिर हसौद थाने से कालीचरण को कोर्ट लेकर पहुंची थी। कोर्ट परिसर में मुस्कुराते हुए कालीचरण दाखिल हुआ और उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि हिन्दुत्व के लिए लड़ें। सुनवाई के बाद जब कालीचरण को पुलिस जेल ले जा रही थी तब समर्थकों ने जयश्रीराम के नारे भी लगाए।