Chhattisgarh: अब देवव्रत सिंह की पहली पत्नी पद्मा को मिला सीएम का सपोर्ट, फोन पर की बात……

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वर्गीय देवव्रत सिंह की पहली पत्नी रानी पदमा सिंह से फोन पर बात की। उन्होंने पदमा सिंह से बच्चों का हालचाल जाना। उन्होंने पद्मावती को आश्वस्त किया वे उनके साथ है। किसी तरह की परेशानी होने पर वो उनसे संपर्क कर सकती है। बता दें कि देवव्रत सिंह की मौत के बाद पिता की गद्दी बेटे आर्यव्रत को मिली है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देवव्रत सिंह चाहे दूसरी पार्टी के विधायक रहे हो। लेकिन वे बेहद प्रिय रहे हैं। वह लगातार मेरे संपर्क में थे। उन्होंने किसी प्रकार की परेशानी होने पर उनसे संपर्क करने की बात कही है।
Finance Minister निर्मला सीतारमण ने कहा- नहीं बढ़ाई जाएगी आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि
मुख्यमंत्री ने पदमा सिंह से कहा उनके परिवार के विधिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे। उनके परिवार के विधिक अधिकार सुरक्षित रहेंगे एवं उनके हनन हेतु कोई भी व्यक्ति अनावश्यक दबाव नहीं बना सकता।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी संवेदनाएं हमेशा उनके परिवार के साथ हैं और वो व्यक्तिगत रूप में हर परिस्थिति में उनके परिवार के साथ खड़े हैं.