राजनांदगांव

Rajnandgaon: मुखबिर की शक में युवक की हत्या, नक्सलियों ने पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, दहशत में ग्रामीण

अंबागढ़। जिले के औंधी में नक्सलियों ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। नक्सलियों ने मुखबिर का आरोप लगाकर युवक की हत्या की है। यह मामला अंबागढ़ चौकी-मानपुर डिविजन के औंधी थाना क्षेत्र से सटे ग्राम निडेली का है।

मिली जानकारी के मुताबिक 30 वर्षीय युवक तीजू बोगा को पुलिस का मुखबिर बताकर रात 3 बजे के करीब घर से उठाकर गांव से बाहर ले गए और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। युवक औंधी थाना क्षेत्र से सटे ग्राम निडेली का रहने वाला है।

Bhilai आईआईटी के 5 छात्र निकले कोरोना पॉजिटिव, सभी संक्रमित वैक्सीनेटेड

इस बात की जानकारी पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस वारदात के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।

Related Articles

Back to top button