Bhilai: जानिए क्या हुआ कि रेलवे प्रशासन में अचानक मचा हड़कंप

भिलाई। विदेशी कोयले से लदी मालगाड़ी की एक बोगी में आग लग गई। जैसे ही ट्रेन भिलाई नगर स्टेशन पर पहुंची, वहां पहले से मौजूद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
जानकारी के मुताबिक घटना गुरुवार शाम 7 बजे के करीब की है। कोल को विशाखापट्टम के बंदरगाह से गुड्स ट्रेन में लोड होकर पंजाब जा रही थी। रायपुर से भिलाई तीन के बीच रास्ते में गार्ड ने मालगाड़ी की एक बोगी से धुंआ उठता देखा। जिसकी जानकारी रेलवे प्रशासन और आरपीएफ को दी। इस खबर के मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
Rajasthan में ओमिक्रॉन से पहली मौत, 2 बार रिपोर्ट आई निगेटिव, स्वास्थ्य विभाग की बढ़ी चिंता
कैसे लगी आग?
आरपीएफ स्टाफ के मुताबिक मालगाड़ी की अलग-अलग रेक में कोयला भरा जाता है। ट्रेन चलने के दौरान कोयला एक जगह पर इकट्ठा हो जाता है और ठोस रूप लेने लगता है। जो कोयले के बड़े टुकड़े होते है वो आपस में घर्षण करते हैं. जिससे चिंगारी निकलती है। इसी चिंगारी से कोयले में आग लगती है। इसके अलावा कई बार केमिकल रिएक्शन की वजह से भी कोयला में आग लग जाती है