धमतरी

Dhamtari: शुद्ध पानी पिलाने के दावों की खुली पोल, बदबू औऱ मुर्गी बाल वाला पानी पीने को मजबूर लोग, आखिर कहां है निगम?

विश्वनाथ गुप्ता@धमतरी। जिले के वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में गैस रिसाव को लेकर मामला दबा नही पाई निगम को फिर लोगो ने कटघरे ला छोड़ा है। अब बांसपारा वार्ड में भागीरथी जल कनेक्शन से बदबू औऱ मुर्गी बाल को वाला पानी लोग प्राप्त कर रहे और ये वार्डवासियों के अनुसार तकरीबन 7-8 दिनों से हो रहा है और कुछ घरो में तो पानी ही नही पहुँच पा रहा। अलबत्ता बिल जरूर पहुँच जाता है। वही ऐसी समस्या नंदी चौक सिन्हा गली अखड़ा स्थित घरों के नलो में संतोष सिन्हा ,ओम प्रकाश यादव व अन्य के घरों का भी यही हाल है।

BSF कैंप के पास IED ब्लास्ट, हादसे में 3 मजदूर घायल, अस्पताल में भर्ती

बात यही खत्म नही होती निगम लाखो रुपये खर्च कर लोगो को शुद्ध पानी पिलाने का दावा कर रही है। जो वस्तु स्थिति में सही प्रतीत नही होती है हो सकता है। वॉटर पाइप लाइन कही से लीकेज हो पर निगम के सोये हुए अमलों को इससे कोई फर्क नही पड़ता अपना काम बनता।

SDM पर ग्रामीणों ने किया हमला, कीचड़ से सने रास्ते से भागकर बचाई जान, इस मांग को लेकर चंद्रपुर हाइवे पर चक्काजाम

Related Articles

Back to top button