Crime: रिश्ते शर्मसार, महिला से दुष्कर्म मामले में देवर, ससुर, नाना ससुर सहित 9 लोग गिरफ्तार, दहेज प्रताड़ना का भी आरोप

संजू गुप्ता@कबीरधाम। (Crime) जिले के कुंडा थाना पुलिस ने महिला के साथ दुष्कर्म करने के आरोप में देवर, ससुर, नाना ससुर सहित 9 लोगो को गिरफ्तार किया है। महिला ने ससुराल वालो पर दहेज कम देने के नाम पर भी प्रताड़ना का भी आरोप लगाया है।
पीड़िता की शिकायत पर ससुराल पक्ष के 9 लोगो को गिरफ्तार कर रिमाण्ड पर भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। बताया जा रहा है कि पीडिता के द्वारा दिनांक 18 नवम्बर को बेमेतरा के सखी सेंटर के माध्यम से कवर्धा पुलिस अधीक्षक को लिखित शिकायत की गई। जिसकी पहले काऊंसलिंग कराया गया, काऊंसलिंग में आवेदिका द्वारा कानूनी कार्यवाही चाही गई थी तब कुंडा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया।
महिला का आरोप है कि पीडिता की शादी 18 जनवरी 2020 को ग्राम कुआँ मलगी के अवधेश साहू के साथ हुई थी शादी में अपने हैसियत के मुताबिक टी वी, कुलर,आलमरी एवं घरेलू सामान उपहार में दिये थे लेकिन शादी के दो तीन दिन बाद ससुराल वालों द्वारा जिनमे पति अवधेश साहू , ससुर ओम प्रकाश साहू, सास अनिता बाई, देवर डोमन, द्वारा शादी में दहेज नहीं मिला है बोलकर दुर्व्यवहार करने लगे।यही नही आये दिन मारपीट करने लगे। पीड़िता का आरोप है कि माह फरवरी 2020 को यह घर में अकेली देखकर देवर डोमन द्वारा इसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
इस बीच 1 माह 15 दिन तक बंधक बनाकर ससुराल के अन्य लोगो ने भी दुष्कर्म किया जिनमे नाना ससुर नारायण साहू , हलधर साहू,कार्तिकराम साहू, बडा ससुर छबि राम, फुफेरे ससुर हेमंत शामिल है। महिला की शिकायत पर सभी 9 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है व दहेज में दिया गये सामान जब्त किया गया। वही एक आरोपी अभी भी फरार बताया जा रहा है। पूरे मामले की जांच कुंडा थाना पुलिस कर रही है।