National: #ThankYouModiJi…..2014 से पहले, ‘लिंचिंग’ शब्द व्यावहारिक रूप से अनसुना था…बेअदबी मामले में राहुल ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली। (National) पंजाब में बेअदबी मामले बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि 2014 में बीजेपी के सत्ता में आने से पहले लिंचिंग की घटनाएं अनसुनी थी। “2014 से पहले, ‘लिंचिंग’ शब्द व्यावहारिक रूप से अनसुना था। #ThankYouModiJi, ”राहुल गांधी ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर निशाना साधा है,
बता दें कि पंजाब में दो लोगों की हत्याओं के बाद से कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमलावर है। यह मामला बेअदबी से जुड़ा हुआ है।
गौरतलब है कि अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार शाम को कथित रूप से अपवित्र करने की कोशिश के बाद भीड़ ने एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी। अगले दिन, कपूरथला के एक गुरुद्वारे में कथित तौर पर बेअदबी करने की कोशिश करने के बाद एक अन्य व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।
पिछले हफ्ते, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राज्यसभा को सूचित किया कि एनसीआरबी द्वारा निगरानी समूहों, भीड़ या भीड़ द्वारा मारे गए या घायल हुए लोगों पर कोई अलग डेटा नहीं है। उन्होंने कहा कि मॉब लिंचिंग को रोकने के लिए सरकार ने जन जागरूकता अभियान चलाया है।