छत्तीसगढ़
Chhattisgarh: भूपेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने पर ट्विटर इंडिया पर ट्रेंड हुआ#CGSwabhimaanKe3Saal

रायपुर। (Chhattisgarh) प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने पर ट्वीटर पर भी उत्साह देखने को मिल रहा है. हैशटैग #CGSwabhimaanKe3Saal के साथ तीसरे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. यूजर्स भूपेश सरकार की तीन वर्षों की उपलब्धियों को लेकर उनकी सराहना करते हुए नज़र आए. यूजर्स लगातार भूपेश सरकार की उपलब्धियों को इस हैश टैग के साथ ट्वीट और रिट्वीट कर रहे थे