Sukama: नक्सलियों ने हत्या कर ग्रामीण को उतारा मौत के घाट, शव के पास फेंका पर्चा, लगाया ये आरोप

सुकमा। (Sukama) तड़के सुबह कोंटा एरिया कमेटी के नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी. शव के पास नक्सलियों ने पर्चा भी फेंका है. हत्या कर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया है. . इस घटना की पुष्टि सुकमा एसपी सुनील शर्मा ने की है.
जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम दारे नवीन है. घटना की जिम्मेदारी नक्सलियों के कोंटा एरिया कमेटी ने ली है. नक्सलियों ने ग्रामीण को पहले उसके घर से उठाया और कुछ दूर ले जाकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी.
Winter Session 2021: पीएम आवास योजना को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन कल तक के लिए स्थगित
अवैध जंगल कटाई और भूमि कब्जे का लगाया आरोपी
दारे नवीन पर अवैध जंगल कटाई और अवैध तरीके से भूमि पर कब्जा करने का आरोप लगाया है. इसके अलावा नक्सलियों ने अपने पर्चे में 10 से अधिक अन्य ग्रामीणों का नामों को लिखा है. उन पर जंगल कटाई करने और भूमि पर अवैध कब्जा करने पर इसी तरह मौत के घाट उतारने की चेतावनी दी है. सुकमा के एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टि कर दी है. घटना की जानकारी मिलने के बाद एर्राबोर थाना की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है.
BJP नेता के राइस मिल में दबिश, जगदलपुर एसडीम के नेतृत्व में टीम ने की कार्रवाई
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात नक्सलियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. शव के पास फेंके गए नक्सलियों के पर्चे में अन्य लोगों के नाम सामने आने के बाद सभी को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है.