Kanker: नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर से भगाकर ले गया आरोपी, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

देवाशीष विस्वास@कांकेर। (Kanker) जिले के परतापुर थाना में नाबालिग को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. विवेचना के दौरान मुखबीर की सूचना पर गुमशुदा नाबालिक अपृहता एवं आरोपी सुजित दास की पतासाजी कर आरोपी के घर से बरामद किया गया। नाबालिग ने पुलिस को बताया कि आरोपी सुजित दास उसे रात में बहला-फुसला घर से भगाकर ले गया। डरा धमकाकर उसके साथ कई बार जबरन शारीरिक संबंध बनाया।
पीड़िता के कथन के आधार पर प्रकरण में परतापुर पुलिस ने धारा-366,376(3)376(2)(ढ)506 भा. द. वि.4, 6 पोक्सो एक्ट जोड़ी गई। आरोपी सुजित दास को विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना उनके परिजनो को दी गई व आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
उक्त कार्य कार्यवाही में थाना प्रभारी परतापुर उप निरीक्षक राजेश कुमार राठौर ,सहायक उपनिरीक्षक खेमराज जैन ,सहायक उपनिरीक्षक नारायण सिंह ठाकुर ,आरक्षक- 902 रोहिदास कोर्राम आर.47सत्यनारायण सलाम ,आर.1386 लक्ष्मी नारायण निर्मलकर, आर.344 प्रमोद कोर्राम, आर. 1072 गोपाल मरकाम ,आर. 442 देवेंद्र सलाम, का अत्यंत ही सराहनीय एवं महत्वपूर्ण योगदान रहा है