छत्तीसगढ़
Ambikapur: ठिठुरती ठंड से लोगों को मिली राहत, शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था

शिव शंकर साहनी @अम्बिकापुर। (Ambikapur) उत्तर की बर्फीली हवाआें से क्षेत्र के तापमान में गिरावट होने के साथ ठंड में काफी बढ़ गई है। नगर निगम द्वारा अम्बिकापुर शहर के प्रमुख चौक-चौराहों तथा सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। जिससे आने जाने वाले लोगों को ठंड में राहत मिल सके नगर निगम द्वारा अलाव जलाने के लिए इन स्थानों पर लकड़ी और गोठान में निर्मित गोबर के लकड़ी की व्यवस्था की गई है।
अलाव की व्यवस्था होने से रात्रि में आवागमन करने वाले मुसाफिर, ऑटो एवं रिक्शा चालकों तथा फुटपाथों पर रात गुजारने वालो को राहत मिलेगी।
नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत देने के लिए शहर के प्रमुख चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है।