धमतरी

Dhamtari: स्कूल से घर लौट रही थी छात्रा, सीमेंट से भरे ट्रक की आई चपेट में, हुई मौत

संदेश गुप्ता@धमतरी। (Dhamtari) जिले के अर्जुनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलियारी पुल मछली पसरा के पास सीमेंट से भरे ट्रक ने साइकिल से जा रही छात्रा को अपनी चपेट में ले लिया। जिला अस्पताल लाने पर उसे डॉ ने मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार (Dhamtari) दुर्गा चौक कोलियारी निवासी ओनीसा सोनकर 12 वर्ष अनंद मार्ग स्कूल में कक्षा सातवीं की छात्रा थी। शनिवार सुबह वह स्कूल आई हुई थी।

Arrest: अश्लील वीडियो बनाकर हनीट्रैप में फंसाया, फिरौती में मांगे 5 लाख रुपए, अब चढ़े पुलिस के हत्थे

लगभग 11 बजे अपने साइकिल से घर लौट रही थी, तभी कोलियारी पुल के आगे मछली पसरा के पास धमतरी से नगरी की ओर जा रही ट्रक क्रमांक सीजी 14 एमजी 8684 ने अपनी चपेट में ले लिया।

तत्काल छात्रा को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अर्जुनी पुलिस ने ट्रक को जप्त कर लिया है..और आगे की कार्रवाई में जुट गई है

Related Articles

Back to top button