MP: रायसेन के ग्राम बाड़ा देवरी में बड़ा हादसा, अवैध उत्खनन से बने गड्ढ़े में डूबने से 3 बच्चों की मौत

रायसेन। (MP) अवैध उत्खनन से बने गड्ढे में भरे पानी डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सड़क के लिए गांव में अवैध उत्खनन से बने गड्ढ़े में पानी भर गया। हादसा शुक्रवार को हुआ था।
जानकारी के मुताबिक (MP) रायसेन जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम बाड़ा देवरी में रहने वाला राधेश्याम वंशकार शुक्रवार को मजदूरी पर गया था। वहीं उसकी पत्नी राशन लेने दुकान पर गई थी। इस बीच उनके तीन बच्चे विशाखा, जानकी और सबसे छोटा बच्चा जो दोनों का भाई था चार साल का विवेक नहाने के लिए घर से चले गए थे। वे सड़क बनाने के लिए की गई अवैध खुदाई से बने गड्ढे में उतर गए लेकिन इसके बाद वे बाहर नहीं आ सके। तीनों की लाशें ही बाहर आ सकीं।
गड्ढा अवैध उत्खनन कर बनाया था। अवैध खनन सड़क बनाते समय हुआ था और इस कारण वहां गड्ढा हो गया। इसमें बारिश का पानी जमा हो गया जिसका अभी सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो रहा है। इसी गड्ढे में ही डूबकर हुई तीनों बच्चों की मौत। सिलवानी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक तीनों बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वास्थ्य केंद्र सिलवानी भेजा गया है।