Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
बिलासपुर

Bilaspur मंडल की ये ट्रेने 10 दिसंबर तक रहेगी रद्द, जानिए क्यों

बिलासपुर। (Bilaspur) एक बार फिर से बिलासपुर मंडल के बेलपहाड़ और हिमगिर सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टविटी की वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया जाएगा। इसके चलते 10 दिसंबर तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी।  इसमें रायपुर से गुजरने वाली भी कई ट्रेनें शामिल हैं। (Bilaspur) ये ट्रेनों का परिचालन 6 से 10 दिसंबर तक अलग-अलग दिन बाधित रहेगा। जबकि चक्रवाती तूफान जवाद का भी असर रहेगा।

ये ट्रेनों होगी रद्द

10 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

12 दिसम्बर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

06 दिसम्बर को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

08 दिसम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

07 दिसम्बर को इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

09 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

09 दिसम्बर को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

12 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

10 दिसम्बर को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

12 दिसम्बर को पटना से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

04 दिसम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

06 दिसम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

04 दिसम्बर को हटिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12812 हटिया-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

06 दिसम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

08 दिसम्बर को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

09 दिसम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

04 दिसम्बर को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

05 दिसम्बर को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

05 दिसम्बर को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

08 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

07 दिसम्बर को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22866 पुरी-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

09 दिसम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22865 एलटीटी-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

06 एवं 09 दिसम्बर को भुवनेश्वर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12880 भुवनेश्वर-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

08 एवं 11 दिसम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

04 दिसम्बर को कामाख्या से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

07 दिसम्बर  को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

06 दिसम्बर  से 10 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 08264/08263 बिलासपुर-टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी.

07 एवं 10 दिसम्बर को विशाखपट्नम से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20807 विशाखपट्नम-अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

08 एवं 11 दिसम्बर को अमृतसर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखपट्नम एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

05 दिसम्बर  को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा – सीएसएमटी मेल रद्द रहेगी.

07 दिसम्बर  को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल रद्द रहेगी.

08 दिसम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12151 एलटीटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

10 दिसम्बर को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12152 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

03 दिसम्बर को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

05 दिसम्बर को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी.

गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाड़ियां…

6 दिसम्बर से 10 दिसम्बर  तक गाड़ी संख्या 08861/08862 गोंदिया-झारसुगुड़ा-गोंदिया पैसेंजर स्पेशल बिलासपुर में समाप्त तथा बिलासपुर से प्रारम्भ होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी.

यात्रियों की सुविधा के लिए 6 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक गाड़ी संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस को झारसुगड़ा-रायगढ के मध्य पैसेंजर के रूप चलाई जायेगी.

Related Articles

Back to top button