Kanker: मृत्य व्यक्ति के नाम से संचालक हजम कर रहा राशन, प्रशासन ने उचित कार्यवाही की कही बात, देखिए वीडियो

देवाशीष विस्वास @कांकेर। (Kanker) जिले पखांजुर ब्लॉक के श्यामनागर ग्रामपंचायत में मृत्य व्यक्ति के नाम से लंबे समय से राशन आहरण किया जा रहा है। श्यामनगर पीव्ही नं. 14 राशन दुकान संचालक द्वारा पिछले कई महीने से मृतकों के नाम से राशन उठाकर हजम कर रहा है।
गरीबों को बांटने वाले राशन दुकान संचालक द्वारा अक्सर हेराफेरी करने की खबर आम बात है। वही श्यामनागर ग्राम पंचायत के राशन दुकान संचालक ने मृत व्यक्तियों के नाम से भी लंबे समय से राशन सामग्रियां हड़प कर रहे हैं।
(Kanker) मृतकों के परिजनों ने बताया कि 7 से 8 माह पूर्व उनके मां की मृत्यु होने के बाद में राशन कार्ड को खारिज कर दिया गया है। राशन दुकान संचालक ने बताते हुए राशन नहीं दिया गया है। मामले की जांच जब खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर ने की तो मृतकों के नाम से राशन की बंदरबांट के आरोप सही पाया गया है।
(Kanker) खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर शैलेन्द्र ध्रुव ने बताया कि मृतकों के नाम से राशन आवंटित होना और वितरण सुची में वितरित करते पाया जाना अपराध के श्रेणी में आता हैं। आरोप सहीं पाए जाने पर जांच रिपोर्ट जिला खाद्य अधिकारी एवं एसडीएम को सौपा जाएगा। एवं मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।