Kawardha कांड, आरोपियों के खिलाफ सख्त हुई सरकार, होगी जिला बदर की कार्रवाई

कवर्धा। (Kawardha) जिले में दो समुदायों के बीच हुए विवाद को लेकर सरकार आरोपियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी. मामले में दी और मुख्य आरोपी सलमान खान और रेहान पर अब जिला बदर की कार्रवाई होगी. (Kawardha) इन्हें जमानत पहले ही मिल गई है. लेकिन सरकार अब सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रही है.
(Kawardha) सलमान और रेहान के खिलाफ कबीरधाम एसपी की रिपोर्ट पर कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा धारा-3, 6 के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए जिला बदर करने का नोटिस जारी किया है.
एसपी ने पेश प्रतिवेदन में कही ये बात
एसपी कबीरधाम ने 5 नवंबर को एक प्रतिवेदन पेश किया. जिसमें लिखा था कि 3 अक्टूबर को कवर्धा के लोहारा नाका डिवाइडर पर धार्मिक झण्डे को निकालकर फेकने पर दो समुदाय के बीच विवाद पैदा हो गया था. जो कि धीरे-धीरे सांप्रदायिक हिंसा का रूप ले लिया. साथ ही प्रतिवेदन में दंगा कर निजी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. शहर में सांप्रदायित सौहार्द बिगाड़ने को लेकर कवर्धा में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज हैं. जिसकी जांच जारी है.
शांति स्थापित करने के लिए जिले में लगाया गया था धारा 144
कबीरधाम कलेक्टर ने माहौल को बिगड़ता देख शहर में धारा 144 लागू किया था. जो अब तक लागू है. 3 अक्टूबर को घटित घटना के विरोध में एक विशेष समुदाय के समर्थकों द्वारा 5 अक्टूबर 21 को कवर्धा शहर में धरना प्रदर्शन, चक्काजाम कर जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर कबीरधाम के आदेश का उल्लंघन कर नगर के दूसरे समुदाय के विभिन्न मोहल्लों में जाकर सांप्रदायिक नारेबाजी की.