Chhattisgarh में गुलाबी ठंड की दस्तक, 6 नंवबर से न्यूनतम तापमान में दर्ज की जाएगी गिरावट

रायपुर। प्रदेश (Chhattisgarh) में मानसून की विदाई के साथ गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. इसके बाद धीरे-धीरे ठंड भी बढ़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक इस बार दिसंबर से लेकर जनवरी काफी ठंडी रहेगी. कड़ाके की ठंड पड़ने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताया है. दिवाली के बाद से यानी कि 6 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी.
दक्षिण छत्तीसगढ़ में आंशिक रूप से छाए बादल
प्रदेश के दक्षिणी भाग में बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण दक्षिण छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. गुरुवार को बस्तर संभाग के एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
दूसरे हिस्से में मौसम शुष्क रहने की संभावना
(Chhattisgarh) बाकी प्रदेश के दूसरे हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 6 नवंबर से न्यूनतम तापमान में गिरावट हो सकती हैं.